Q.91 किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) भील
Ans . C
Q.92 चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
Ans . B
Q.93 सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?
(A) कैलादेवी
(B) करणी माता
(C) शिला देवी
(D) जीण माता
Ans . D
Q. 94 किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?
(A) लटियाल माता
(B) कालका देवी
(C) बडली माता
(D) केला देवी
Ans . C
Q.95 ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
Ans . D
Q.96 लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?
(A) गोटन
(B) लूनी
(C) फलौदी
(D) शेरगढ़
Ans . C
Q.97 चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?
(A) सतला
(B) चरजा
(C) चरखा
(D) चरसी
Ans . B
Q.98 राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) आशापुरा माता
Ans . D
Q.99 राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) बिस्सा
Ans . D
Q.100 राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) घेवर माता
(D) आशापुरा माता
Ans . C
- माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है?
Ans. – राजस्थान तथा मध्य प्रदेश - गैव सागर स्थित है?(RPSC II Gr. 10)
Ans. – डूंगरपुर - पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसेलम्बी नदी कोनसी है?
Ans. – बनास - राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
Ans. – चम्बल और माही - बनास नदी का उदगम स्थल है ?
Ans. – खमनोर (राजसमन्द) - भारत की एकमात्र अन्तर्वाही नदी हैं ?
Ans. – लूनी नदी - हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है – (RPSC II Gr. 10)
Ans. – वर्ष भर बहती है - दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ?
Ans. – माही - घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
Ans. – चम्बल को - सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
Ans. – कोटा - मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)
Ans. – बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ - बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है (RPSC II Gr. 10)
Ans. – बनास नदी पर - कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
Ans. – माही - राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष
Ans. – टेथिस सागर - पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी
Ans. – बनास नदी - विश्व की सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला
Ans. – विन्ध्य पर्वतमाला - अरावली की सबसे ऊँची छोटी
Ans. – गुरुसिखर - राजस्थान में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है
Ans. – झुंझुनू - राजस्थान का आर्द्रतम जिला कोनसा है
Ans. – झालावाड - राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है
Ans. – लू